Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शनिवार की रात्रि थाना प्रभारी राजेश कुमार निवर्तमान थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सिलौटा गांव में छापेमारी कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों से विधायक के परिवार से विवाद चल रहा था।
उसी लेकर पिछले दिनों गुडु यादव पिता विजय बहादुर यादव, विहारी यादव पिता नाथ यादव एवं मनु यादव राम अवध यादव पिता विहारी यादव सहित 10 लोगों ने विधायक के घर पर हमला कर दिया। जिन्हे पुलिस ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हाई प्रोफाइल मामले को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अनुमण्डल पदाधिकारी आदि ने सिलौटा गांव जाकर जांच किया।