Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर महुआ से निर्मित शराब बेच रहे दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिनके पास से महुआ से निर्मित शराबी बरामद किया गया, गिरफ्तार लोगों में ग्राम उदयरामपुर के निवासी कंचन राज राय पिता रामवृक्ष राय एवं रामभोग पटेल पिता सत्यदेव पटेल के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया सूचना मिली थी, उदयरामपुर गांव में कुछ लोगों के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य किया जा रहे है ऐसी सूचना मिली थी।
सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गई, उस दौरान कंचन राज राय के यहां से 20 लीटर महुआ से निर्मित शराब जबकि रामभोग पटेल के घर से 15 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, दोनों लोग शराब बेचते हुए मौके पर से पकड़े गए हैं, जिन्हें चैनपुर थाना लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।