Home मोहनिया पुलिस कस्टडी से ट्रक लेकर भागे डंपर चालक को ग्रामीणों ने जबरन...

पुलिस कस्टडी से ट्रक लेकर भागे डंपर चालक को ग्रामीणों ने जबरन छुड़ाया

लोगों को समझाती एसआई ऋतु कुमारी

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना पुलिस ने बुधवार को ट्रक का पीछा करते रोहतास के शिवसागर पर जा पहुंची जहां आक्रोशित लोगों ने NH-2 पर बवाल करते हुए गिरफ्तार चालक को भगा दिया, बताया जा रहा है कि मोहनिया थाना के पुलिस एक ट्रक का पीछा करते हुए शिवसागर जा पहुंची थी, शिवसागर में आकर के मोहनिया पुलिस ने भागते हुए ट्रक को रोका तो ट्रक चालक खड़ा होकर भागने लगा कैमूर पुलिस ने भागते ट्रक चालक को पकड़ लिया जिसके बाद  मौके बड़ी संख्या में ट्रक परिवहन से जुड़े लोग स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए।।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

चालक का कहना है कि उससे पैसे के लिए कैमूर पुलिस पीछा कर रही थी इससे लोग आक्रोशित हो गए और ड्राइवर को पुलिस की गिरफ्त से निकाल भगा दिया साथ ही ट्रक को भी वहां से ले कर चले गए इस सारे घटनाक्रम में एनएच 2 फोरलेन पर अफरातफरी का माहौल रहा, लोगों ने सड़क को जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर शिवसागर थाना के पुलिस पहुंची और जाम खत्म कराया और हंगामा कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। ‌

बताया जा रहा है कि मोहनिया थाना पुलिस के कस्टडी से ट्रक लेकर भाग रहे चालक का शिवसागर तक पुलिस ने पीछा किया और ट्रक को पकड़ लिया लेकिन भीड़ ने ट्रक और चालक दोनों को ही भगा दिया, मोहनिया थाना के एसआई रितु कुमारी ने बताया कि एसडीओ मोहनिया ने ट्रक को जब्त किया था लेकिन पुलिस कस्टडी से ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला जिसका पीछा करते हुए मोहनिया थाना पुलिस शिवसागर तक पहुंची थी।

Exit mobile version