Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में पूर्व की रंजिश को लेकर हुई मारपीट का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक के द्वारा चार लोगों पर चैनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें मारपीट के साथ-साथ पूजा स्थल से गहने एवं पैसे लेकर भागने का भी आरोप लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित दिया गया आवेदन में ग्राम सिकंदरपुर के निवासी मुकेश चौहान पिता जदू चौहान के द्वारा बताया गया है कि 16 जनवरी की शाम 7 बजे यह अपने घर में मां भगवती की पूजा कर रहे थे, तभी अचानक गांव के मनोज पांडे पिता बच्चन पांडे, अखिलेश पांडे पिता स्वर्गीय रामकृष्णा पांडे, अनुज पांडे, सोनू पांडे दोनों के पिता चूंटा पांडे सभी ग्राम सिकंदरपुर के गाली गलौज करते हुए इनके घर में लाठी डंडा लेकर घुस गए और इनके साथ मारपीट करने लगे हल्ला गुल्ला सुनके उनकी पत्नी शकुंतला देवी पहुंची और बीच बचाव करने लगी तो उनके साथ भी मारपीट किया जाने लगा।
- जमुई पहुंच लोजपा सांसद अरुण भर्ती ने कहा, अगला CM कौन होगा जनता करेगी तय
- मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा जल्द ही चकाई शिक्षा एवं इंडस्ट्रियल हब बनेगा
पूजा स्थल पर रखें गए कुछ रुपए एवं गहने को भी लोगों के द्वारा लेकर भाग जाया गया, मारपीट के दौरान शोर सुनकर स्थानीय कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, स्थिति की गंभीरता देखते हुए वहां से भी इन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां इलाज कराने के बाद लौटने पर इनके द्वारा चैनपुर थाने में मारपीट की घटना से संबंधित आवेदन दिया गया है।
- मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त
- BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी इनको चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट एवं पूजा स्थल से पैसे एवं गहने लेकर भागने का आरोप लगाते हुए सिकंदरपुर के मुकेश चौहान के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था, जिसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद