Home बिहार बिहार में एनडीए दलों में बढ़ी खींचातानी मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव...

बिहार में एनडीए दलों में बढ़ी खींचातानी मुकेश साहनी ने तेजस्वी यादव को समर्थन करने की दी चेतावनी

मुकेश साहनी

Bihar: बिहार में एनडीए के दलों खींचतान बढ़ती जा रही है, लड़ाई अब औकात तक पहुंच चुकी है सहयोगी एक दूसरे औकात दिखाने लगे हैं, प्रदेश में एनडीए में चार घटक दल है इनमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी, इन चार दलों के बीच पिछले कुछ महीनों से ऐसी तीखी लड़ाई चल रही है कि सरकार मुश्किल में नजर आ रही है अब उत्तर प्रदेश विधानसभा को लेकर वीआईपी और जेडीयू ने भी साफ कर दिया है कि वे अपने उम्मीदवार यूपी में उतारेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”3″ order=”desc”]

बिहार एनडीए में बीजेपी के दोनों सहयोगी दल जदयू और वीआईपी ने यह साफ कर दिया कि वह अपने उम्मीदवार यूपी में उतारेंगे, इसको लेकर दोनों दलों के नेता बीजेपी पर तल्ख़ अंदाज में हमलावर है, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी तो इस कदर आग बबूला हो गए कि उन्होंने बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की धमकी और तेजस्वी यादव का समर्थन करने की भी चेतावनी दे दी है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”47″ order=”desc”]

यूपी में गठबंधन को लेकर बीजेपी की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर भी खफा है जदयू का कहना है कि हम उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ लड़ना चाहते हैं लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है ऐसे में हमें अपने कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करना है, कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़े पार्टी तो चाहता है कि बिहार की तरह यूपी में भी अपने सहयोगी के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन गेंद बीजेपी के पाले में है, अगर वह गठबंधन नहीं करते तो हम अपने उम्मीदवार की सूची जल्द जारी कर देंगे।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”46″ order=”desc”]

एनडीए में अपने साथी बीजेपी को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के रूख भी बेहद तल्ख है, बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट को लेकर भी अपने तेवर कड़े कर दिए हैं, दरअसल इस सीट पर उपचुनाव होना है, मुकेश साहनी की पार्टी से मुसाफिर पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव से यहां जीत हासिल की थी, मुसाफिर पासवान के निधन से यह सीट खाली हुई है मुकेश साहनी इस सीट से अपना उम्मीदवार चाहते हैं, मामला तब बिगड़ा जब मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने बयान दिया अजय निषाद ने कहा कि बोचहां सीट पर उपचुनाव में बीजेपी अपना उम्मीदवार देगी, हमारा उम्मीदवार ही एनडीए की तरफ से चुनाव लड़ेगा, हालांकि बीजेपी कि प्रदेश नेतृत्व की तरफ से अभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है लेकिन अजय निषाद के बयान से मुकेश सहनी बौखलाए हुए हैं।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”49″ order=”desc”]

मुकेश साहनी ने बेहद सख्त अंदाज में कह दिया है कि वह गठबंधन तोड़ कर चले जाएंगे, पहले जदयू उसके बाद जीतन राम मांझी की हम पार्टी और अब मुकेश साहनी के वीआईपी में बीजेपी खिलाफ आवाज बुलंद करती है, ऐसे मेंसबके जेहन में ही सवाल उठ रहा है कि क्या सहयोगीयों के लिए बीजेपी के साथ चलना मुश्किल हो रहा है क्या बीजेपी अपने साथियों को नजरअंदाज या अपमानित कर रही है, अब प्रदेश की सरकार पर भी संशय नजर आने लगा है क्योंकि गठबंधन में सभी दल बीजेपी के खिलाफ नजर आ रहे हैं।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”42″ order=”desc”]

Exit mobile version