Home चैनपुर ट्रस्ट की जमीन के विवाद में हत्या के नामजद आरोपी को पुलिस...

ट्रस्ट की जमीन के विवाद में हत्या के नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया पुल के समीप भूमि विवाद को लेकर मेढ़ के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें हत्या को लेकर चार नामजद जबकि तीन से चार अज्ञात लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम दुबे के सरैया के निवासी प्रताप पांडे पिता कमल पांडे के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए आवेदन में मृतक के पुत्र शिवपूजन कुमार के द्वारा बताया गया है, इनके पिता रामचंद्र राम 1 अगस्त की तिथि को दिन के 11:30 बजे बड़े भाई राम अवध राम एवं गांव के ही लक्ष्मण बिंद पिता स्वर्गीय सोमनाथ बिंद मिठाई चौहान पिता शिव मुरत चौहान के साथ निजी कार्य से भभुआ के लिए टेंपू पर सवार होकर निकले थे।

हाटा डीह मेढ़ रोड में पहाड़ी के पास स्थित पुलिया के पहले से ही घात लगा कर बैठे प्रताप पांडे पिता कमल पांडे, कमल पांडे पिता बलिराम पांडे, प्रकाश पांडे पिता कमल पांडे एवं बबलू पांडे पिता कमल पांडे सहित तीन चार अज्ञात लोग टेंपो को जबरन रुकवा दिए और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देकर इनके पिता को जबरन टेंपो में से खींचकर झाड़ी की तरफ ले गए।

जानिए क्या था पूरा मामला

जबकि अन्य लोगों के द्वारा हथियार के बल पर टेंपो में सवार लोगों को वहां से भगा दिया गया, सभी लोग हाटा पहुंचकर मोबाइल के माध्यम से गांव में सूचना दिए एवं हेल्पलाइन नंबर 112 पर घटना की जानकारी दिए और सभी लोग दोबारा फिर से घटनास्थल पर पहुंचे तो रामचंद्र राम अचेत अवस्था में थे, जहां से सभी लोगों के द्वारा इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाएगा गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई।

मृतक के पुत्र शिवपूजन कुमार के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है ग्राम सरैया में राम जानकी ट्रस्ट की भूमि पर कब्जा करवाने का आरोप पिता रामचंद्र राम पर सभी आरोपितों के द्वारा लगाया जा रहा था, उसी मामले को लेकर सभी आरोपितों के द्वारा हत्या कर दी गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद रामचंद्र राम के मौत के मामले में मृतक के पुत्र के द्वारा आवेदन देकर चार लोगों पर नामजद जबकि तीन से चार लोगों पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित प्रताप पांडे पिता कमल पांडे को गिरफ्तार कर पुछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version