Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सांहे बाहें से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में एक कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवक की पहचान ग्राम सांहे बाहें के निवासी किशन कुमार पिता महेंद्र बिंद के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले को लेकर चैनपुर थाने में महेंद्र बिंद पिता स्वर्गीय पहाड़ू बिंद के द्वारा बताया गया है वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी पड़ोस के ही रहने वाले इनके पुत्र किशन कुमार लाठी लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, लाठी से सर पर चोट लगने के कारण सर फट गया और अचेत अवस्था में वहीं पर गिर गए, परिजनों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी युवक किशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं अन्य और जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया संसद द्वारा पारित तीन नए कानूनों से संबंधित धाराओं का उपयोग करते हुए अब तक लागू होने की तिथि से 6 नए मामले इस धारा के तहत दर्ज किए गए हैं, जिसमें धारा संख्या 127-(1), 115-(2), 109, एवं 352 शामिल है।