Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित चेकपोस्ट पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से 54 पेटी एवं एक जाइलो कार से सात बोतल शराब बरामद हुआ है, 54 पेटी में रखे बोतलों में कुल मात्रा 478 लीटर शराब बताई जा रही है, पुलिस ने शराब के साथ पिकअप व कार को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मंगलवार को अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर बने जांच चौकी पर एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग एवं थाना पुलिस के सहयोग से जांच अभियान चलाया जा रहा था। एंटी लिकर टास्क फोर्स के एसआई राजीव कुमार यादव व मद्य निषेध विभाग का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक देवव्रत कुमार कर रहे थे।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
जांच के दौरान यूपी की तरफ से आ रही एक पिकअप BR 26 GA 6572 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई,तो उसमें पेटियों में अनार और संतरा लदा था। संदेह के आधार पर अंदर तलाशी ली गयी तो फल की पेटियों के बीच छिपाकर 54 पेटी शराब रखी गयी थी। जिसमें अलग अलग ब्रांड की शराब थी।जिसकी कुल मात्रा 478 लीटर थी, वाहन के चालक कैमूर जिला के सोनहन थाना के ग्राम ओदार के निवासी शिव बचन यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
- इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
- दो दो बार एजेंट्री मांगने के विरोध पर चालक के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी से शराब लेकर पटना जा रहा था, वहीं यूपी की तरफ से आ रही एक जाइलो कार UP80 BR 7778 को रोककर तलाशी ली गयी तो उसकी डिक्की में सात बोतल अंग्रेजी शराब रखी पाई गई, कार यूपी से पटना जा रही थी, कार में सवार गुड्डू कुमार पिता बृज नंदन सिंह ग्राम सादिकपुर, थाना मनेर, जिला पटना व टुनटुन कुमार पिता चंदेश्वर विश्वकर्मा ग्राम नागाटीला गौरैया, थाना मनेर पटना को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी