Home मोहनिया पानी के टैंकर में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर चालक...

पानी के टैंकर में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर चालक गंभीर अवस्था में रेफर

अस्पताल में इलाजरत घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ीराम गांव के समीप जीटी रोड पर शनिवार को पानी के टैंकर में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें घायल चालक फंस गया, सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस और एनएचआई एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे से चालक को बाहर निकाला गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 मोहनिया थाना

मोहनिया थाना

घायल चालक शेरघाटी निवासी मोहम्मद अलीम खान को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, वही दुर्घटना के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक को 1 घंटे के प्रयास के बाद निकाला गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को एनएचआई के पानी के टैंकर थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के समीप जीटी रोड के डिवाइडर पर लगे पौधों की सिंचाई कर रहा था तभी सासाराम की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, घायल अवस्था में चालक ट्रक केबिन में फंस गया संभवतः ट्रक चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और एनएचआई एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए से वाराणसी रेफर कर दिया, वहीं दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई पुलिस व एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

Exit mobile version