Bihar: कैमुर जिले के ग्राम करजी में चैनपुर पुलिस से नाराज ग्रामीण एवं पीड़ित छात्र के परिजनों के द्वारा रामनवमी के तिथि को ही सड़क जाम कर दिया गया, सड़क जाम करने से चिलचिलाती धूप में सैकड़ों गाड़ियां दोनों तरफ खड़ी हो गई, वहीं दूसरी तरफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन चैनपुर पुलिस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल मामला 6 अप्रैल 2022 की तिथि का है, चैनपुर पुलिस ग्राम करजी में छापेमारी करते हुए एक युवक अंकित तिवारी पिता कृपा शंकर तिवारी को गिरफ्तार करके लाई, साथ ही 90 पीस देसी शराब भी बरामद किया गया था, पुलिस का कहना था कि युवक शराब की तस्करी करता है।
वहीं इस मामले में स्थानीय ग्रामीण एवं गिरफ्तार छात्र अंकित कुमार के पिता कृपा शंकर तिवारी के द्वारा बताया गया चैनपुर पुलिस के द्वारा 3:30 पर ग्राम करजी के निवासी रामाशंकर उपाध्याय के खंडार में छापामारी कर भास्कर उपाध्याय पिता स्वर्गीय नथुनी उपाध्याय को गिरफ्तार करके ले गई, साथ में शराब भी बरामद था।
जिसके बाद उसी दिन शाम 6 बजे इनका पुत्र अंकित तिवारी जो कि भभुआ में पढ़ता है, वह घर आया और घर में सामान रखने के बाद घर के सामने ही मंटू उपाध्याय के यहां बैठकर बात कर रहा था, तभी रात 8:00 बजे चैनपुर पुलिस पहुंची और वहां से इनके पुत्र को उठाकर ले गई, जिसके बाद भास्कर उपाध्याय जिसे शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा था उसे, 1 लाख लेकर छोड़ दिया गया और इनके निर्दोष पुत्र को शराब तस्करी के मामले में फंसाते हुए जेल भेज दिया गया, जबकि लइनके द्वारा एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार गुहार लगाती जाती रही की इनका पुत्र बेगुनाह है।
अपने पुत्र को इंसाफ दिलाने के लिए और प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए इनके द्वारा सड़क जाम किया गया है, ताकि इन्हें इंसाफ मिल सके। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस एवं भभुआ पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया।
मगर स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र के परिजन वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, 4 घंटे लगातार जाम के बाद चांद प्रभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के द्वारा दूरभाष के माध्यम से जाम कर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया कि रामनवमी के कारण प्रशासन के सभी आला अधिकारी व्यस्त है जिस कारण से आना संभव नहीं है, मामले में जांच कराने के आश्वासन देने के बाद परिजनों के द्वारा सड़क जाम हटाया गया है।