Home बेगूसराय पत्नी की खुशी के लिए पति ने कराई प्रेमी से शादी, बना...

पत्नी की खुशी के लिए पति ने कराई प्रेमी से शादी, बना चर्चा का विषय

ns news

Bihar: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में अपनी पत्नी की खुशी के लिए पति ने उसकी प्रेमी से शादी करा दी, महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है महिला तीन बच्चों के साथ घर पर रहती थी, जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में प्रेमी उससे मिलने आया जिसे गांव वालों ने पकड़ लिया इसके बाद महिला के पति को फोन कर इसकी सूचना दी गई पति ने कहा कि ‘अगर वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, उसकी खुशी में ही मेरी खुशी है, जिसके बाद गुरुवार को महिला की शादी उसके प्रेमी के साथ मंदिर में करा दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शादी के बाद दंपती को बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, वही महिला को दो बेटी और एक बेटा है सभी बच्चे अपनी दादी के साथ रहेंगे, दरअसल महिला को फतेहा गांव निवासी बेगूसराय की एक जांच घर में लैब टेक्नीशियन महेश कुमार से प्यार हो गया महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।

बुधवार की रात जब युवक महिला से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उन्हें कमरे में ही बंद कर दिया सुबह होते ही यह बात आग की तरफ फैल गई, कुछ ही देर में गांव के लोगों की भीड़ लग गई पूछताछ के दौरान दोनों युगल जोड़ी ने एक दूसरे से प्यार करने की बात बताई जिसके बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों समेत परिजनों ने सर्वसम्मति से दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया।

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौधरी, वार्ड सदस्य प्रमोद साह, पंच अर्जुन पंडित और महिला के परिवार ने उसके पति सुखदेव साह को मोबाइल पर जानकारी दी गई, जिसे सुनने के बाद सुखदेव साह ने पत्नी की शादी के फैसले पर अपनी सहमति दे दी जिसके बाद शादी करके दंपति बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर गांव फतेहा चले गए।

Exit mobile version