Home बक्सर ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया के साथ शादी के बंधन में बंधे बक्सर के...

ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया के साथ शादी के बंधन में बंधे बक्सर के जयप्रकाश

ns news

Bihar: बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत कुकुढ़ा गांव के रहने वाले जयप्रकाश ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली विक्टोरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए, दोनों की शादी हिन्दू रीती रिवाज से हुई शादी को देखने के लोगों की भीड़ लग गई इस शादी से दोनों ही परिवार के लोग काफी खुश हैं शादी में शामिल हुए दुल्हन के माता-पिता को भी भारतीय संस्कृति और रिती रिवाज के साथ हुई शादी बेहद अच्छी लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

एमएस सिविल इंजीनियर के पद पर ऑस्ट्रेलिया में पदस्थापित जयप्रकाश को पढ़ाई के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर के जिलांग की रहने वाली विक्टोरिया से प्यार हो गया, जयप्रकाश ने वहां रहकर वर्ष 2019 से 2021 तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ और आखिरकार उन लोगों ने इस शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।

उन्होंने यह बात अपने अपने माता-पिता को बताई जिसके बाद दोनों के माता पिता शादी के लिए तैयार हो गए हालांकि जयप्रकाश के पिता ने हिंदू रीति रिवाज से शादी गांव पर करने की बात कही शादी का मुहूर्त निकलवाया गया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए, अपने माता-पिता के साथ आई विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया में शिक्षिका के पदस्थापित है, ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी विक्टोरिया यहां की भाषा से अनजान होने के बाद बिहारी संस्कृति पसंद आई विक्टोरिया के माता-पिता भी खुश है कहते हैं उनकी बेटी बिहारी दमाद के साथ खुश रहेगी।

जय प्रकाश के पिता पूर्व मुखिया नंदलाल यादव ने बताया कि बेटे की पसंद को वे लोग न नहीं कर पाए और शादी के लिए तैयार हो गए, इस शादी से घरवाले, नाते रिश्तेदार सहित गांव एवं आसपास के लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं, पूर्व मुखिया ने बताया कि घर में अब छोटे बेटे की शादी तैयारी चल रही है बताया कि छोटे बेटे की शादी हो जाने के बाद कुछ दिन यहां रहने के उपरांत बड़ा बेटा फिर आस्ट्रेलिया चला जाएगा।

Exit mobile version