Home बिहार दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद बिहार में भी गरमाई...

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद बिहार में भी गरमाई सियासत, भाजपा राजद आमने-सामने

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

Bihar: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध घरों पर बुलडोजर चलाने के बाद यह मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है बुलडोजर वाले मामले में अब बिहार की सियासत भी गरमाई हुई है, इस मामले में बिहार भाजपा और राजद आमने-सामने हैं दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़े शब्दों में आलोचना की थी जिसका अब बिहार में मंत्री और भाजपा नेता ने पलटवार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेजप्रताप यादव

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने लालू यादव के बड़े पुत्र को नसीहत देते हुए कहा कि वह जरा सोच समझ कर बोलिये नहीं तो उनके खिलाफ से बुलडोजर चल सकता है बीजेपी कोटे से मंत्री नितिन नवीन ने तेज प्रताप यादव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके जैसे सभी लोगों पर भी बुलडोजर चल सकता है जिन्‍होंने जमीन हथिया रखा है, एक तरफ जहां विपक्ष इस घटना पर हमलावर है तो सत्ता पक्ष के नेता बिहार में भी बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं।

दरअसल तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ ट्विटर पर तीखी टिप्पणी की थी तेजप्रताप यादव के बयान के बाद बीजेपी ने भी उनकी आलोचना करते हुए तीखे हमले शुरू कर दिए और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तेज प्रताप यादव को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए अगर वह सोच समझकर नहीं बोलेंगे तो उनको बिहार की जनता सबक सिखा देगी हमारी सरकार उनके साथ वैसे तमाम लोगों पर भी बुलडोजर चलाएगी जिन्होंने कानून को तोड़ कर किसी की जमीन पर कब्जा कर रखा है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में जिस तरीके से अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है विपक्ष उसका पुरजोर विरोध कर रहा है पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल की बात के बहाने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में बीजेपी डबल इंजन की सरकार होते हुए विकास के काम को छोड़कर नफरत और संप्रदायिक राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है, दूसरी तरफ भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया गया है और हर उन दबंगों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा जिसने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है बिहार के तमाम जिलों में बुलडोजर चलाया जाएगा।

Exit mobile version