Home चैनपुर अभियान चलाकर 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियान चलाकर 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर 4 लोगों को नशे में गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया चौक चौराहों पर, अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से लोगों की जांच की जा रही है, यह जांच ज्यादातर यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले मार्गो में चल रही है, उसी क्रम में खोराडीह पुल के समीप से हृदय यादव पिता नारायण यादव जो ग्राम खोराडीह के ही निवासी हैं नशे में पाए गए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

खरीगांवा चौक के समीप चल रहे है जांच के दौरान राजकुमार चौधरी पिता श्यामलाल चौधरी जो चांद थाना क्षेत्र के चांद के निवासी हैं, गिरफ्तार किए है, वही भदौरा के समीप चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रमेश बिंद पिता रामलाल बिंद जो ग्राम भदौरा के निवासी हैं एवं अजय प्रसाद पिता रामवृक्ष बिंद जो यूपी गाजीपुर के निवासी हैं, को नशे में गिरफ्तार किया गया है सभी को चैनपुर थाना लाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करवाई गया सभी लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई जिन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version