Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि बाजार से एक डब्बा गाय का नाद बनाने के लिए खरीदा गया था उसे घर में लाकर चाकू गरम कर डब्बा को बीच से काटा जा रहा था तभी अचानक से विस्फोट हो गया विस्फोट इतना भयानक था के डिब्बे से आग निकलने लगी और दोनों झुलस गए, विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी जमा हो गए और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि डिब्बा में पहले से कुछ केमिकल होगा जिसके कारण यह विस्फोट हुआ है फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है परिवार की ओर से बताया जा रहा है कि वह लोग हर बार डब्बा डालकर इस तरह से काम करते थे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था ऐसा पहली बार है जब धमाका हुआ है महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि महिला के सिर का काफी बाल भी जल गया है और आंखों में जलन महसूस हो रही है हालांकि खाली डब्बे में कोई केमिकल नहीं था लेकिन केमिकल का ही डब्बा था कौन सा केमिकल उस डब्बे में आया था इसका कोई पता नहीं चल पाया है।