Home नवादा केमिकल का डब्बा फटने से महिला सहित दो जख्मी

केमिकल का डब्बा फटने से महिला सहित दो जख्मी

ns news

Bihar: नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परतो करहरी गांव में शनिवार को केमिकल का डब्बा फटने से महिला सहित दो जख्मी हो गए जिसमें महिला कमली देवी और एक बुजुर्ग मुंशी यादव शामिल है घायलों में कमली देवी की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि बुंदेला यादव की पुत्री कमली देवी और उनके नाना मुंशी यादव घायल हैं, कमली देवी खाना बना रही थी इसी दौरान डब्बा फटा और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि बाजार से एक डब्बा गाय का नाद बनाने के लिए खरीदा गया था उसे घर में लाकर चाकू गरम कर डब्बा को बीच से काटा जा रहा था तभी अचानक से विस्फोट हो गया विस्फोट इतना भयानक था के डिब्बे से आग निकलने लगी और दोनों झुलस गए, विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी जमा हो गए और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। ‌

अनुमान लगाया जा रहा है कि डिब्बा में पहले से कुछ केमिकल होगा जिसके कारण यह विस्फोट हुआ है फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है परिवार की ओर से बताया जा रहा है कि वह लोग हर बार डब्बा डालकर इस तरह से काम करते थे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था ऐसा पहली बार है जब धमाका हुआ है महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि महिला के सिर का काफी बाल भी जल गया है और आंखों में जलन महसूस हो रही है हालांकि खाली डब्बे में कोई केमिकल नहीं था लेकिन केमिकल का ही डब्बा था कौन सा केमिकल उस डब्बे में आया था इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version