Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसअल मामला सोहसराय थाना इलाके के उर्दू प्राथमिक विद्यालय, सोहडीह का है, सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ लोग जिनमे बच्चे भी शामिल है एसडीपीआई(SDPI) के लाल रंग के झंडे के नीचे खड़े होकर सलामी दे रहे हैं कुछ युवकों ने एसडीपीआई लिखा लाल-हरे रंग की पट्टी भी गले में पहन रखी है और नीचे जमीन पर भी झंडे की आकृति बनी है इससे पता चल रहा है कि झंडे को ठीक उसी तरह फहराया गया है जैसे आम तौर पर तिरंगा फहराया जाता है।
मामला सामने आते ही बिहार शरीफ के एसडीएम कुमार अनुराग ने कहा कि जिस तरह स्कूल परिसर में एसडीपीआई का झंडा फहराया गया है यह खुलेआम कानून का उल्लंघन है फोटो किस महीने की है इसकी जांच की जा रही है जो भी लोग इसमें शामिल हो गए फोटो से पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी, विद्यालय प्रशासन इस मामले में जानकारी है या नहीं इस संबंध में पूछा जाएगा अगर स्कूल की भूमिका रही तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल जुलाई में पटना पुलिस की कार्रवाई के बाद फुलवारीशरीफ से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोग पकड़े गए थे इन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है एसडीपीआई इसी पीएफआई(PFI) का राजनीतिक संगठन जांच एजेंसियों ने इन दोनों संगठनों से जुड़े लोगों पर देश विरोधी और आतंकी कामों में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई की है।