Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिक सराय में मंगलवार मां काली की पूजा पूरे धूमधाम से की गई, पूरे गांव के लिए इस पूजा का महत्व काफी अधिक है, क्योंकि माँ की पूजा में किसी भी प्रकार की बली नहीं दी जाती है, हर दूसरे वर्ष होने वाली इस पूजा में आस-पास के गांवों के साथ-साथ गांव के कई परिवारों के रिश्तेदार भी इस पूजा के सम्मिलित होते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलवार को हुए इस पूजा के दौरान संस्कृतक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, पूजा में सभी ग्रामीणों के द्वारा पुरे गावँ की पांच बार परिक्रमा की गयी, परिक्रमा के बाद सभी लोग गांव के बाहर स्थित मां काली मंदिर पहुँचे जहाँ विधिवत माँ काली की पूजा की गई।
दर्शनियां हरिद्वार सिंह के द्वारा पूजा के दौरान मां मुंडेश्वरी एवं चंडे़श्वरी मंदिर में जैसे बलि की प्रथा है, उसी प्रकार बकरे की रक्त विहीन बलि दी गयी, मां काली पूजा के दौरा मां के जयघोष से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा, इस पूजा के दौरान सभी ग्रामीण आसपास के अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे।