Home पूर्णिया पूर्णिया पहुंची एनआईए की टीम ने पीएफआई कार्यालय में की छापेमारी

पूर्णिया पहुंची एनआईए की टीम ने पीएफआई कार्यालय में की छापेमारी

पूर्णिया पहुंची एनआईए की टीम ने पीएफआई कार्यालय में की छापेमारी

Bihar: पूर्णिया जिले के स्थानीय शहर स्थित राजाबाड़ी मोहल्ले में पीएफआइ कार्यालय में गुरुवार की सुबह 6 बजे एनआईए की टीम ने छापेमारी की जो करीब 11 बजे तक जारी रहा इस दौरान टीम ने पूरे कार्यालय को खंगाल डाला साथ ही कार्यालय का देखरेख करने वाले संगठन कार्यकर्ताओ से पूछताछ की, एनआईए की टीम ने टेबल दराज सभी को खोल कर जांच पड़ताल की, बताया जा रहा है कि कार्यालय में कई अहम कागजात भी मिले हैं जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है, छापेमारी के दौरान कार्यालय के बाहर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहा काफी संख्या में संगठन के सदस्य भी जुटे थे लेकिन कड़े इंतजाम को देख सभी वहीं खड़े थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

साथ ही कार्यालय में मौजूद संगठन कार्यकर्ता समीम अब्दुल्ला, मु. इस्माइल व कार्यालय की देखरेख करने वाले हजरत अली से गहन पूछताछ की, बताते चलें कि जुलाई माह में पटना के फुलवारी शरीफ स्थित पीएफआई संगठन कार्यालय में छापेमारी के बाद यह तथ्य सामने आया था कि पूर्णिया को मुख्य केंद्र बनाकर संगठन द्वारा सीमांचल और कोशी सहित बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में अपनी गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है इसमें कई सदस्य को नामजद किया गया था उस समय से ही पूर्णिया स्थित पीएफआई कार्यालय में भी छापेमारी की आशंका जताई जा रही थी।

छापेमारी की सूचना मिलते ही कार्यालय के आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया था इसकी सूचना पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई इस दौरान संगठन के सदस्य और समर्थक बेचैन नजर आए और उन्होंने टीम के निकलते ही मीडिया पर अपनी खीझ निकाली, समर्थकों को ऐसा लगता था कि मीडिया के कारण कार्यालय में छापेमारी हो गई है इसके अलावा कुछ समर्थक केंद्रीय गृह मंत्री के पूर्णिया दौरे को लेकर हुई कार्रवाई बताने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि पुलिस के तल्ख रुख को देखते हुए कोई भी आगे आने से गुरेज करता रहा।‌

Exit mobile version