Home मोहनिया नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ रेलयात्री, इलाजरत

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ रेलयात्री, इलाजरत

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है जिससे रेल यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त है दरअसल सोमवार को भभुआ रोड स्टेशन के बगल में बेहोशी की हालत में रेलयात्री पड़ा मिला सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस ने यात्री को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर वाराणसी रेफर कर दिया गया है, रेल यात्री की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसाढ़ी ग्राम निवासी रामप्रवेश चौहान के रूप में हुई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार रामप्रवेश चौहान चंडीगढ़ में रहकर मिस्त्री का काम करते हैं और रविवार को अपने गांव आने के लिए धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस पर सवार हुए थे, सोमवार को जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उतर कर डड़वां की तरफ जाने लगा उन्हें मोहनिया-रामगढ़ पथ पर वाहन से जाना था इस दौरान रेलयात्री नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों का शिकार हो गए, अपराधियों और उनके पास से 50 हजार नगद और अन्य सामान गायब कर दिया स्टेशन के बगल उस व्यक्ति को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने यात्री को तुरंत अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया और बेहोश यात्री के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन वाराणसी पहुंचे।

अब युवक के बस होश में आने का इंतजार है जिससे घटना की जानकारी मिल सके वह इस संबंध में थाना थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार को भभुआ रोड स्टेशन से डंडवा जाने वाले पथ के बगल में कि यात्री बेहोशी हालत में पड़ा मिला सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी प्रथम दृष्टया नशा खुरानी गिरोह का लग रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ‌

Exit mobile version