Home चांद आगलगी की घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा...

आगलगी की घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार

भभुआ पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद लोग

Bihar: कैमूर जिला के चाँद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिलौटा गांव में रविवार की देर शाम में आग लगने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम बच्चे घर के बगल में खलिहान में खेल रहे थे तभी अचानक पुआल में आग लग गई बच्चे कुछ समझ पाते तब तक आग ने उन्हे अपने आगोश में ले लिया और जब तक ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने के प्रयास करते तब तक आग में पूरी तरह से जल गए। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद लोग

घटना के बाद परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि परिजन उन्हें बनारस के निजी मैक्सवेल चले गए थे जहां जाते-जाते मनीष कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई बच्चे के पिता ने बड़े पुत्र का पोस्टमार्टम कराते हुए उसका अंतिम संस्कार वही किया और वह घर लौट आए तब तक छोटा बच्चा अनीश कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। ‌

समाजिक कार्यकर्ता शिवमोहन बिंद के द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार को आपदा से मिलने वाली राहत देने की मांग की गई है वही घटना में दर्दनाक मौत के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे, अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि दी जाएगी, वही सूचना पर थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान रजा आगलगी की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने बताया कि आगलगी घटना संजोग बस हुई है उन्होंने किसी भी साजिश से इनकार किया हैं।

Exit mobile version