Home मोहनिया नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक, अचेतावस्था में पुलिस ने इलाज के लिए...

नशाखुरानी का शिकार हुआ युवक, अचेतावस्था में पुलिस ने इलाज के लिए कराया भर्ती

भभुआ रोड स्टेशन

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय भभुआ रोड स्टेशन पर एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है, नगर के वार्ड संख्या इस्लाम गंज के समीप बेहोशी की अवस्था में एक रेल यात्री मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई, घटना की सूचना पर थाना के एसआई मनोज कुमार ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां शाम तक युवक को होश आया और घटना के बारे में जानकारी मिली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Under Mohania police station area of ​​Kaimur district, the drug abuse gang has become active once again at the local Bhabua road station, near ward number Islam Ganj of the city, a railway passenger was found in an unconscious state, after which the local people informed the police station. On the information of the incident, SI Manoj Kumar of the police station admitted him to the sub-division hospital, where by evening the young man came to his senses and got information about the incident.

 

जानकारी के अनुसार युवक समस्तीपुर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का निवासी मोहम्मद सज्जाद उर्फ लालू बताया जा रहा है वह दिल्ली से दानापुर जाने के लिए मगध एक्सप्रेस में सवार हुआ था मोहनिया कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है, मोहनिया पुलिस ने रेलयात्री के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी है वह मोहनिया के लिए चल दिए है उनके आने के बाद स्वजनों के साथ युवक को घर भेज दिया जाएगा।

Exit mobile version