Home मोहनिया नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक बरामद, चल रहा इलाज

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक बरामद, चल रहा इलाज

Bihar: मोहनियां -पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड से बुधवार को एक युवक को अचेतावस्था में बरामद किया गया है। जो नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को स्टेशन रोड मोड़ के समीप जीटी रोड के सर्विस लेन के बगल में एक युवक अचेतावस्था में पड़ा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाजिसकी सुचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है। होश में आने के बाद युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मूड़ी ग्राम निवासी स्व.शिवकुमार के पुत्र धर्मदेव कुमार के रूप में की गई। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उसने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद निजी कंपनी में काम करता है।

वहां से घर लौटने के लिए ट्रेंन में सवार हुआ था। भभुआ रोड स्टेशन से पहले कैसे नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। इसकी जानकारी नहीं हुई है। पहचान होने पर मोहनियां थाना पुलिस ने धर्मवीर के स्वजनों को सूचना दी। वे अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंच गए हैं।

 

Exit mobile version