Home अधौरा अधौरा में हुआ किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन, कार्यक्रम में पहुंचे...

अधौरा में हुआ किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन, कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो किसान

कृषि विज्ञान मेला

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में मंगलवार को वनवासी सेवा केंद्र स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ के तहत किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अधौरा पंचायत के मुखिया गौरीशंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया वही कार्यक्रम का संचालन भगवानपुर प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक आत्मा रामेश्वर पांडेय ने किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कृषि विज्ञान मेला

कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से किसान पहुंचे कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा व आत्मा कैमूर ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजों की खेती, बायोफोर्टीफाइड बीज, जैविक विधि से उत्पादित फसल और अन्य कृषि तकनीकी का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया, कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी आए हुए किसानों को विस्तारपूर्वक दी, कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों किसानों के लिए दोपहर के भोजन का प्रबंध निशुल्क किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के वरीय वैज्ञानिक डॉ सदानंद राय, नीरज कुमार चौधरी, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, वनवासी सेवा केन्द्र के कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन प्रसाद, प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष रामचेला साह, कृषि समन्वयक संदीप कुमार मौर्य, वनवासी सेवा केन्द्र के एरिया प्रभारी नारद मुनि सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version