Home मोहनिया मारपीट और दूसरे के साथ अभद्र व्यवहार करने वाली महिला शिक्षक को...

मारपीट और दूसरे के साथ अभद्र व्यवहार करने वाली महिला शिक्षक को पुलिस ने भेजा जेल

शिक्षिका को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला शिक्षिका रंजन लता जो दूसरों के साथ बराबर अभद्र व्यवहार करने व धमकी देकर चर्चा में रहने वाली को पूर्व के मारपीट के एक मामले में मोहनिया पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

 

Police sent a female teacher to jail for beating and abusing others

A woman teacher, Ranjan Lata, resident of Mohania police station area of Kaimur district, who was in discussion with others by threatening and indecent behavior, was arrested by Mohania police on Thursday in light of the warrant issued by the court in a case of earlier assault. sent to jail.

उनपर वर्ष 2017 में कटरा कला गांव की अनीता कुमारी शर्मा के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप था, मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि रंजन लता वर्तमान में थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, वर्ष 2017 में कटरा कला गांव की अनिता कुमारी शर्मा ने उक्त शिक्षिका पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, इस मामले में भभुआ न्यायालय द्वारा रंजन लता के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था।

He was accused of assault by entering the house of Anita Kumari Sharma of Katra Kala village in the year 2017, Mohania police station in-charge Lalan Kumar told that Ranjan Lata is currently working as a teacher in the middle school of Katra Kala village of police station area. In the year 2017, Anita Kumari Sharma of Katra Kala village had lodged an FIR in Mohania police station accusing the said teacher of assault by entering the house, in this case the arrest warrant was issued against Ranjan Lata by Bhabua Court.

जिसके आलोक में मोहनिया थाना की एसआई रूबी कुमारी ने छापेमारी करते हुए गुरुवार आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया, वहीं गिरफ्तारी के बाद भी शिक्षिका ने व्यवहार में बदलाव नहीं था, फोटो खींचने पर उन्होंने पत्रकारों को गालियां दी, एवं न्यायालय में झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी, जिसे सुनकर। सभी लोग स्तब्ध थे।

In the light of which, SI Ruby Kumari of Mohania police station has arrested the accused teacher, who was sent to Bhabua jail, while the teacher did not change the behavior even after the arrest, she abused the journalists for taking photos. , and threatened to file a false case in the court, hearing that. Everyone was shocked.

Exit mobile version