Home चैनपुर उर्वरक की भारी किल्लत के बीच मात्र 1000 बोरा पहुंचा डीएपी खाद...

उर्वरक की भारी किल्लत के बीच मात्र 1000 बोरा पहुंचा डीएपी खाद किसानों के बीच प्रसाद की तरह किया गया वितरण

बिस्कोमान खान गोदाम पर जुटी किसानों की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिस्कोमान का मात्र एक गोदाम जहां उर्वरक के भारी किल्लत के बीच डीएपी खाद बुधवार को मात्र 1000 बैग उपलब्ध करवाए गए, भारी उर्वरक की किल्लत के बीच सैकड़ों किसान एक साथ बिस्कोमान खाद गोदाम पर पहुंच गए, जहां सभी किसानों के बीच प्रसाद के तरह देर शाम तक डीएपी खाद का वितरण किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिस्कोमान खाद गोदाम पर जुटी किसानों की भीड़
बिस्कोमान खाद गोदाम पर जुटी किसानों की भीड़

आपको बता दें चैनपुर प्रखंड के ज्यादातर खेतों में धान की फसल की कटाई हो चुकी है, खेत जोत कर तैयार कर लिए गए हैं, मगर गेहूं की बुवाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डीएपी खाद की भारी किल्लत के कारण गेहूं की बुवाई प्रभावित है, लगातार एक सप्ताह से ऊपर के समय के बाद चैनपुर बिस्कोमान खाद गोदाम में बुधवार 1000 बैग डीएपी खाद किसानों के बीच वितरण करने के लिए पहुंचा।

जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह एवं चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा सभी किसान किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण करवाया गया है, इस दौरान किसानों में भारी नाराजगी देखी गई, किसानों के द्वारा यह शिकायत किया गया कि डीएपी खाद मात्र दो से 3 बोरा प्रति किसान को दिया जा रहा है, जबकि उन्हें आवश्यकता कहीं अधिक है। वही उर्वरक समाप्त न हो जाए जिसे लेकर किसान पहले डीएपी खाद प्राप्त कर ले जिसे लेकर होड़ मची रही, धक्का-मुक्की के बीच खाद का वितरण जारी रहा।

जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर बीएओ परमात्मा सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि बिस्कोमान खाद गोदाम में इफको का डीएपी खाद 1000 बैग बुधवार को पहुंचा उस दौरान काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए, सभी किसानों को खाद की आपूर्ति की जानी थी, जिसे लेकर जो किसान दो बैग डीएपी की मांग कर रहे थे, उन्हें दो बैग एवं ज्यादा मांग करने पर अधिकतम 3 बैग उपलब्ध करवाया गया है, हालांकि बुधवार यूरिया के भी तीन ट्रक खाद गोदाम में पहुंचे हैं, विशेष जानकारी देते हुए बीएओ के द्वारा बताया गया कि मोहनिया में रैक लगा हुआ है, मगर अभी प्रत्येक प्रखंडों के लिए आवंटन नहीं हुआ है आवंटन प्राप्त होने के बाद जल्द ही प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत दूर हो जाएगी।

Exit mobile version