dead body burnt after killing married woman for dowry
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता के पति, सास, चचेरे ससुर और ननद सहित 7 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जानकारी के अनुसार हुलासगंज थानाक्षेत्र के मलहचक ग्राम निवासी संजय कुमार यादव की पुत्री निर्मल देवी का विवाह 2016 में मूसी ग्राम टोला गुलरियाचक ग्राम के गोपाल यादव के पुत्र निरंजन यादव से हुआ था, शादी के कुछ समय बाद ही निरंजन और उसके परिवार वाले निर्मल के परिजनों से दहेज की मांग करने लगे, दहेज की मांग नहीं पुरी होने पर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा।
कुछ दिन पूर्व निरंजन अपने ससुराल पहुंचा, जहां विवाद को लेकर पंचायती के बाद पत्नी की विदाई कराकर घर लाया था जिसके बाद घटना की रात उसकी हत्या कर शव को नदी स्थित शमशान घाट पर टायर रखकर जला दिया गया और उसके पिता को उसके भाग जाने की सूचना दी।
सूचना के बाद जब 14 अक्टूबर को मृतका के पिता बेटी की ससुराल पहुंचे तो उन्हें उसकी हत्या कर शव को जला देने की जानकारी मिली, हत्या का कारण पूछने पर आरोपी अमरेश और आशीष यादव ने विवाहिता के पिता संजय को धमकी देते हुए कहा की उन्होंने ही उनकी लड़की की हत्या की है जो करना है कर ले।
मृतका के पिता द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के साथ शमशान घाट पहुंचा गया तो वहां टायर से शव जलाने के साक्ष्य मिले, जिसके बाद पिता ने प्राथमिकी में अर्पिता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को बेलागंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे करवाई में जुट गई है।