Bihar news: कैमूर जिला के भभुआ नगर के वार्ड संख्या छह में दहेज को लेकर एक महिला की गला घोट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, भभुआ पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महिला की पहचान भभुआ वार्ड संख्या 6 के निवासी विजय सिंह की पत्नी संगीता कुमारी के रूप में हुई है, मौके पर से पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के उपरांत भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है, इस मामले में मृतका के पिता के द्वारा भभुआ थाने में आवेदन देते हुए दहेज के लिए पति एवं ससुराल वालों को द्वारा हत्या की गई है आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
- स्कूल वाहन के चपेट में आने से 2 बाइक सवार घायल, 1 रेफर
- पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में 14 नामजद 40 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
दिए गए आवेदन में मृतका के पिता सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम परमालपुर के निवासी दशरथ सिंह के द्वारा बताया गया है कि इन्होंने अपनी पुत्री की शादी 3 साल पूर्व मरची निवासी जो वर्तमान में भभुआ वार्ड संख्या 6 में मकान मकान बनाकर रह रहे हैं यमुना सिंह के बेटे विजय सिंह के साथ किए थे, शुरूआती दौर में तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा इसके कुछ समय बाद दहेज को लेकर इनकी पुत्री को पति सहित ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा।
- दंपति विवाद में पत्नी की हुई संदेहास्पद मौत, जाँच में जुटी पुलिस
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत
रविवार की शाम पुत्री से मोबाइल फोन पर बात हुई थी, उस दिन पुत्री ने बताया दो-तीन दिन से पैसा को लेकर घर में काफी झगड़ा चल रहा है, सोमवार की सुबह फोन किया गया तो रिसीव नहीं किया, इनके द्वारा विजय सिंह के पास फोन किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है।
- चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी मामले में ढाई लाख से अधिक का जुर्माना
- जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट एक गिरफ्तार
इस मामले में भभुआ सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले में दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है उस आधार पर मृतका के पति विजय सिंह को हिरासत में लेकर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR