Home पटना थाने में चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी न देने का पुलिस मुख्यालय...

थाने में चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी न देने का पुलिस मुख्यालय ने जारी किया निर्देश

The Home Department directed the Police Headquarters to increase the number of women policemen in the police stations of the state

The Police Headquarters has instructed all the senior officers not to give the responsibility of scribe to the watchman in the police station, the headquarters had received information that in many police stations of the state, the watchman has been given the responsibility of scribe, going against the rules. After expressing objection, the police headquarters has directed the police officers not to give the responsibility of scribe to the watchman in the police station.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

Bihar: पुलिस मुख्यालय ने सभी वरीय पदाधिकारियों को थाने में चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी न देने का निर्देश दिया है, मुख्यालय को सूचना मिली थी की राज्य की कई थानों में नियमों के विरुद्ध जाकर चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी दे दी गई है, जिसकी समीक्षा करने के बाद पुलिस मुख्यालय ने आपत्ति जताते हुए पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है की थाने में चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी न दी जाए।

पुलिस मुख्यालय का कहना है की थाना में मुंशी की जिम्मेदारी काफी अहम है, इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती इसलिए थाने में चौकीदार को मुंशी की जिम्मेदारी ना दी जाए बल्कि सिपाही को मुंशी की जिम्मेदारी दी जाए इसमें सिपाही यानी कांस्टेबल को कम से कम 10 साल का अनुभव जरूर होना चाहिए, इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने वरीय पदाधिकारियों को समीक्षा करने को कहा है और इससे जुड़ी रिपोर्ट मांगी है।

वही गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को राज्य के थानों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है, इस समय महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की कुल संख्या 13,718 है, जिसमें से थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की संख्या 5,372 है जो 39 फ़ीसद है, पुलिस मुख्यालय को 10 दिनों के अंदर थानाध्यक्ष को छोड़कर महिला पुलिसकर्मियों को थाने में पदस्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version