Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर वन विभाग नर्सरी एवं भुवालपुर गांव के बीच एक बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 8 वर्षीय बच्चा सहित युवक को अधिक चोटें आई है जबकि महिला को मामूली चोटे आने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल लोगों को पहचान ग्राम अंवखरा के निवासी संदीप कुमार पिता शिवमुनि राम और मराछी देवी पति चौथी राम सहित एक 8 वर्षीय बच्चा पीयूष कुमार पिता साधु राम बताएं जा रहें है, दुर्घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए संदीप कुमार पिता शिव मुनीराम ग्राम अंवखरा ने बताया वह चैनपुर थाना में लगाए गए भूमि विवाद निराकरण शिविर में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
तभी भुवालपुर एवं वन विभाग नर्सरी चैनपुर के बीच अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने के कारण कुत्ता से बचने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त होते हुए काफी दूरी तक सड़क पर घिसटते हुए चली गई, जिस कारण से 8 वर्षीय बच्चा एवं इन्हें काफी छोटे आई हैं जबकि महिला को मामूली चोट है स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ है।