Home बिहार तेज प्रताप यादव ने लगाया आरोप पीएमसीएच में हॉस्टल खाली कराते समय...

तेज प्रताप यादव ने लगाया आरोप पीएमसीएच में हॉस्टल खाली कराते समय महिला एएनएम नर्सों के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार

तेजप्रताप यादव

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने लाइव आकर आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में एएनएम नर्सों को हॉस्टल खाली कराते समय पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला नर्सों के साथ दुर्व्यवहार किया है नीतीश कुमार की पुलिस ने दुशासन जैसा काम किया है तेज प्रताप यादव ने मोबाइल पर वीडियो पर वीडियो भी दिखाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बता दे कि पटना के पीएमसीएच में नर्सिंग छात्राओं का आंदोलन इसलिए चल रहा है क्योंकि उनका हॉस्टल खाली कराया जा रहा है विरोध में नर्सेज वहां अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी हैं, पीएमसीएच पटना प्रशासन द्वारा नर्सिंग की 200 छात्राओं को राजापाकर में शिफ्ट करने का फैसला लिया है नर्सों का कहना है कि हर रोज 40 किलोमीटर की दूरी तय करना कैसे संभव है, इस दौरान प्रशासन ने नर्सिंग छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया इसे लेकर ही तेज प्रताप यादव भड़के हुए हैं।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ जबरदस्ती गुंडे करते हैं, मवाली करते हैं लेकिन सरकार चीरहरण करने का काम कर रही है, जनशक्ति परिषद के छात्रों पर भी लाठीचार्ज किया गया है नर्सों को लात घूसों से पीटा गया है, तेजप्रताप यादव ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले सरकार को उखाड़ फेंकना है, तेज प्रताप यादव ने सरकार को धमकी दी है कि छात्र जनशक्ति परिषद पूरे बिहार में आंदोलन करेगा परिषद के कार्यकर्ता महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे।

महाभारत में जिस तरह से द्रोपदी का चीरहरण किया गया उसी तरह नर्सों के साथ व्यवहार किया गया, महिलाओं को जब अधिकार मिल जाएगा तो महिला दिवस मनाने का उद्देश्य सच में पूरा हो सकेगा, इस दौरान तेज प्रताप यादव इतना भड़के हुए थे कि उन्होंने अंत में छाती ठोकते हुए कहा कि किसके माई के लाल में ताकत है हम बता देते हैं।

Exit mobile version