Home बिहार राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने लगाया आरोप इस्कॉन मंदिर में चार...

राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने लगाया आरोप इस्कॉन मंदिर में चार लोग मिलकर कर रहे हैं साजिश

राजद विधायक तेजप्रताप यादव

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर पटना इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक पर भड़क गए हैं इससे जुड़ा खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया उन्होंने बताया कि यहां के प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास का जयपुर कोर्ट में केस दर्ज है तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले ही कहा था कि इस्कॉन मंदिर के बारे में खुलासा करूंगा यहाँ चार लोग मिलकर मंदिर में साजिश कर रहे हैं भगवान के पीठ पीछे प्रेसिडेंट कृष्ण हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद ने 8 साल के बच्चे के साथ शोषण किया यह सभी इस्कॉन मंदिर में बने हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना इस्कॉन मंदिर

इससे पहले भी ऐसा आरोप तेज प्रताप यादव ने कई माह पहले लगाया था उस समय मंदिर प्रबंधन ने किसी प्रकार की कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया था शनिवार को भी तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से इन चारों की गिरफ्तारी की मांग की है कहा कि अगर इन चारों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो वह इस्कॉन मंदिर के बाहर धरना देंगे, भगवान की आड़ में घिनौना काम किया जा रहा है हम 15-20 साल से रमेश बाबा से जुड़े हुए हैं ब्रज में, ब्रज के धरोहर को बचाने के लिए संस्था बनाई उसकी लड़ाई लड़ी, मायापुर जीबीसी को भी पत्र भेजेंगे जो इस्कॉन मंदिर की मॉनिटरिंग करती है इन सबों ने गंध मचा दिया है। ‌

तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया जिसके बाद लोगों की तरह तरह के कमेंट आने शुरू हो गए एक यूजर ने लिखा कि बिना कंप्लेंट के पुलिस कैसे करें स्टार करेंगी, वही मंदिर के प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास ने उनके आरोपों पर कहा कि प्रभु सब देखते हैं वह जो आरोप लगा रहे हैं ऐसी कोई बात भी नहीं है वह आए भगवान का दर्शन करें और प्रसाद प्राप्त करें हमारे यहां तो परंपरा है कि किसी को भी कुछ गुस्से में भी बोल दे तो क्षमा मांगते हैं किसी से दुर्व्यवहार का सवाल ही पैदा नहीं होता उन्होंने क्या आरोप लगाया है यह भी हमारे संज्ञान में नहीं है, आप पूछ रहे हैं तो हम कह रहे हैं।

Exit mobile version