Home बिहार राजद के युवा नगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप पर लगाया...

राजद के युवा नगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप पर लगाया नंगा कर पीटने का आरोप

ns news

Bihar: राजद के युवा नगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर नंगा कर पीटने का आरोप लगाया है, उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को तेजस्वी की इफ्तार पार्टी के दौरान राबड़ी आवास पर तेज प्रताप यादव ने कमरे में बंद कर उन्हें बुरी तरह से पीटा साथ ही तेज प्रताप ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसके बाद उन्हें अपने साथ बैठाकर फोटो भी खिंचा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने इस्तीफे की पेशकश की थी उन्होंने आरोप लगाया कि इफ्तार पार्टी के दिन तेजप्रताप यादव ने उनके साथ मारपीट की है उनके कपड़े उतार कर पीटा इतना ही नहीं भद्दी भद्दी गालियां भी दी और तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी गाली दी है, मारपीट के बाद मेरे पीछे चार आदमी को छोड़ दिया गया था अगर सतर्कता से उस पार्टी से नहीं निकलते तो उस दिन मेरा मर्डर भी हो सकता था।

रामराज यादव का कहना है कि उनके साथ मारपीट सिर्फ इस बात के लिए की गई क्योंकि वह तेजस्वी यादव के कोर ग्रुप के मेंबर हैं साथ ही वह जगदानंद सिंह के आदेशों का पालन करते हैं, तेज प्रताप यादव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है उन्होंने एक फोटो जारी की है जिसमें रामराज यादव के कंधे पर हाथ रखकर सहजता से बैठे हैं उन्होंने कहा कि मैंने रामराज यादव को सम्मान दिया है मेरे पास फोटो भी है अब उनके पास मारपीट की फोटो है तो वह जारी करें।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है वह प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और सुशील सिंह के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं जब इस फोटो के बारे में रामराज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह फोटो उनकी पिटाई के बाद का है उन्हें जबरदस्ती बैठाकर फोटो खींचा गया जिससे यह लगे कि उनके साथ मारपीट नहीं की गई है।

रामराज यादव सोमवार को राजद कार्यालय पहुंचे इस दौरान तेजस्वी भी पार्टी कार्यालय में ही थे उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद 3 दिन से सदमे में थे, इसलिए राजद से अपना इस्तीफा देने यहां पहुंचे हैं तेज प्रताप के व्यवहार ने उन्हें आहत किया है, उनका इस्तीफा फिलहाल पार्टी कार्यालय में स्वीकार नहीं हुआ है रामराज ने बताया कि पीटने से पहले उन्हें एक वीडियो दिखाया गया इसमें वह किसी को पीट रहे थे इसके बाद उनकी पिटाई का भी वीडियो बनाया गया इस वीडियो में तेजस्वी और जगदानंद सिंह को भी गाली दे रहे थे वह वीडियो जारी कर दे तो सब स्पष्ट हो जाएगा।

वही इस घटना का खुलासा करने वाले हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि राजद के इफ्तार पार्टी में मारपीट की जाती है 2017 में सनोज यादव के साथ मारपीट की गई थी उन्हें पीटकर पार्टी से भगा दिया गया था राजद लात-जूता मारकर यादवों को भगा रहे हैं, इनकी जब मर्जी होती है यादवों, दलितों और मुस्लमानों को पीट कर भगा देते हैं।

Exit mobile version