Home दुर्गावती डीडखिली मिडिल स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ किया मारपीट

डीडखिली मिडिल स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ किया मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिडखिली में शुक्रवार को एक शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ मारपीट किया गया है। जिसे लेकर छात्रा के पिता सन्तोष पासवान के द्वारा शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीईओ व थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

उनके दिए गए आवेदन पत्र में बताया गया है कि मेरी बच्ची अंशी कुमारी कक्षा 8वीं की छात्रा है। जिसे विद्यालय में साफ सफाई व पोछा लगाने के लिए कहा गया। जिस पर मेरी बच्ची ने कहा कि हमसे नहीं हो पायेगा तो शिक्षक अरुण कुमार सिंह के द्वारा मेरी बच्ची के शरीर पर बुरी तरह से मार दिया व जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मेरी बच्ची जब रोती हुई घर आयी तो हमने पूछा कि किसने मारा है तो उसके द्वारा बताया गया की स्कूल के मास्टर साहब मार दिए हैं।

इसके पहले भी एक छात्र की पिटाई किये थे जिसके कारण वह विद्यालय नहीं आता है। गरीब बच्चों से स्कूल में काम करवाते हैं और कहते हैं कि पढ़ लिख कर क्या करोगे जाओ मजदूरी करो। इस मामले के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना ने बताया की इस घटना की सूचना प्राप्त हुई है। मामले में स्कूल के शिक्षक से स्पष्टीकारण  मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version