Home भोजपुर भोजपुर में ऑन ड्यूटी शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो वायरल

भोजपुर में ऑन ड्यूटी शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो वायरल

शिक्षक के मारपीट करते लोग

Bihar: भोजपुर जिले में ग्रामीणों के द्वारा ऑन ड्यूटी शिक्षक को पीटने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक चंदन कुमार के साथ मारपीट और गाली गलौज किया गया, साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक और ग्रामीण एक दूसरे के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, विद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चों के सामने ही गांव के युवकों ने प्रधान शिक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षक के मारपीट करते लोग

घटना जिले के बड़हरा प्रखंड के रामशहर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय रामशहर की है वीडियो में शिक्षक और ग्रामीण एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिख रहे हैं, घटना के बाद प्रधान शिक्षक चंदन कुमार में बड़हरा थाने में आवेदन देकर गांव के लव कुश पांडे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, साथ ही जिलाधिकारी भोजपुर के पास लिखित आवेदन देकर मारपीट के मामले से अवगत कराया।

शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल को बालक विद्यालय बड़हरा में विभागीय मीटिंग में गए थे लौटने के दौरान गांव के लोग उसने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि तुम लोग स्कूल में लेट आते हो उस दिन मीटिंग में जाने से पहले क्लास की छात्रा को क्लास की जिम्मेदारी देकर गया था, दूसरे दिन जब दोबारा स्कूल गया तो युवक के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की गई, साथ ही कई बार युवक के द्वारा स्कूल में आकर छात्राओं को गंदी गंदी गालियां दी गई है उस दौरान पढ़ने वाली छात्रा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

Exit mobile version