Bihar: लखीसराय, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा नेता प्रति पक्ष तेजस्वी यादव पर बिहार में बढ़ते अपराध और ट्रांसफर -पोस्टिंग में धांधली के आरोप पर निशाना साधते हुए कहा गया की अपराध पर एक्सन हो रहा है। अब अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की बहुत आवश्यकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उनके द्वारा कहा गया कि बिहार के सीएम नितीश कुमार इस बात को अच्छी तरह जान रहे हैं की अपराधियों को संरक्षित करने वाले राजद के लोग सत्ता में रहकर अपराधियों को पोषित एवं मजबूत करने का कार्य किया है। आज उन्ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे लोगो पर सरकार कार्यवाई करेगी। वहीं आईएएस – आईपीएस की ट्रांसफर -पोस्टिंग पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा की अपने माता – पिता के समय में भी यही खेल खेलते थे। अपने भी दो – दो बार सत्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदारी का अवसर मिला उसी अनुभव को बयां कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी सत्ता में भागीदारी का अवसर मिला और आज तेजस्वी अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। यदि तेजस्वी यादव के पास इस बात का कोई प्रमाण है तो सार्वजनिक करें। बिना किसी प्रमाण के कोई आरोप तेजस्वी यादव ना लगाए। तेजस्वी यादव को नेता प्रति पक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए तथ्य के साथ कोई भी बयान देना चाहिए।
Post Views: 107