Home चैनपुर डीएम के निर्देश पर कोविड कॉल सेंटर में नियुक्त किए गए दस...

डीएम के निर्देश पर कोविड कॉल सेंटर में नियुक्त किए गए दस शिक्षक

वैक्सिनेशन के लिए चालू किया गया कॉल सेंटर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कोविड कॉल सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापना किया गया है, जहां से वैसे सभी लोग जिनके द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज ले लिया गया है उन्हें दूसरे डोज के लिए कॉल करते हुए वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वैक्सिनेशन के लिए चालू किया गया कॉल सेंटर
वैक्सिनेशन के लिए चालू किया गया कॉल सेंटर

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा वीसी के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड कॉल का स्थापना करना है।

डीएम के निर्देश पर तत्काल 10 शिक्षक रहीमुद्दीन अंसारी, सुभाष कुमार गुप्ता, इम्तियाज खान, देव कुमार तिवारी, रंजन कुमार यादव, विवेक कुमार अग्रवाल, शिवानंद कुमार, कमलनयन पांडे, प्रभाकर सिंह एवं मोहन राम को प्रतिनियुक्त करते हुए कॉल सेंटर प्रारंभ करवा दिया गया है।

इनके द्वारा सभी वैसे लोग जिनके द्वारा वैक्सीन का प्रथम डोज ले लिया गया है एवं द्वितीय अभी लेना शेष है उन्हें कॉल करके वैक्सीन लेने के लिए कहा जाएगा, प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन कम से कम 250 लोगों को कॉल करके वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया जाएगा या जहां भी वैक्सीनेशन जारी है वहां उन्हें भेजा जाएगा।

आपको बताते हैं चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों में कुल 145944 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत बीते अक्टूबर माह तक प्रथम डोज 75647 लोगों को लगाया जा चुका है, जबकि प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज 13836 लोगों को लगाया जा चुका है, जिसके उपरांत लगातार वैक्सीनेशन का कार्य जारी है।

Exit mobile version