Home चैनपुर COVID-19: महा अभियान के तहत चैनपुर में लगाए गए 8 हजार वैक्सीन

COVID-19: महा अभियान के तहत चैनपुर में लगाए गए 8 हजार वैक्सीन

सिकंदरपुर में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी महिलाओं की लाइन

 COVID-19: 8 thousand vaccines were put in Chainpur under the Maha Abhiyan

वैक्सीनेशन होते हुए
वैक्सीनेशन होते हुए

Bihar: कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा छह माह में छह करोड़ वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के तहत कैमूर जिले में गुरुवार महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत सभी प्रखंडों में कुल 175 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 COVID-19 वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार कुल 8000 लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत चैनपुर प्रखंड में कुल 8000 डोज लगाने के लक्ष्य प्राप्त हुए थे, जिसके लिए कुल 13 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया, एवं सभी सेंटरों के लिए डोज निर्धारित किए गए।

वैक्सीन लगवाने को खड़े लोग

जिसके तहत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 300 वैक्सीन का लक्ष्य, हाटा मध्य विद्यालय में 1300 वैक्सीन का लक्ष्य, करजी विद्यालय में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, कोइन्दी विद्यालय में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, सिकंदरपुर अस्पताल में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, इसिया विद्यालय में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, बिउर विद्यालय में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, खोराडीह विद्यालय में 600 वैक्सीन का लक्ष्य, बखारी देवी अस्पताल में 300 वैक्सीन का लक्ष्य, मसोई विद्यालय में 500 वैक्सीन का लक्ष्य.

मंझुई विद्यालय में 300 वैक्सीन का लक्ष्य, केवां विद्यालय में 1200 वैक्सीन का लक्ष्य एवं गोविंदपुर विद्यालय में 500 वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया। उक्त वैक्सीनेशन का कार्य स-समय प्रारंभ किया गया। वही इस महा अभियान के दौरान महिला एवं पुरुषों में भी वैक्सीन लगवाने को लेकर के काफी उत्साह देखा गया लोगों की लंबी कतारें लगी रही और लोग अपनी बारी का इन्तजार करते नजर आए खबर लिखे जाने तक शाम 5 बजे तक निर्धारित लक्ष्य 8000 के करीब करीब तक पहुंच चुका था।

स्थानीय समाजसेवी भी वैक्सीन लगवाने में लोगों को कर रहे हैं सहयोग

वही इस वैक्सीनेशन अभियान के दौरान ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के स्थानीय समाजसेवी अनिल सिंह पटेल के द्वारा भी वैक्सीनेशन के दौरान काफी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए सहयोग किया गया, लोगों को कतार में लगाने के कार्य करने के साथ-साथ सभी लोग कोविड-19 का वैक्सीन लगावा सके जिसके लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का भी कार्य किया गया।

Exit mobile version