Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की शाम डहला गाॅव के समीप ट्रक के टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल व्यक्ति की पहचान खरखोली गाॅव निवासी पारस नाथ बिंद के रूप में की गई। दरसल पारस नाथ बिंद घरेलू कार्य से साइकिल से दुर्गावती बाजार जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह डहला मोड़ के पास पहुंचे अज्ञात ट्रक के चपेटे में आ गए। जिन्हे मौके पर पहुंचे पुलिस व अन्य लोगों के सहयोग से पीएचसी ले जाया गया एवं घटना की सूचना परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पीएचसी पहुंचे।
जंहा घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल को उपचार के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए। घायल की हालत कभी गंभीर बनी हुई थी।
Post Views: 19