Bihar: कैमूर जिले में के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिताढी़ में आपसी रंजीश को लेकर मारपीट में एक बच्चे के घायल होने की बात सामने आई है, मामले को लेकर बच्चे के दादा के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए ग्राम चिताढी के निवासी सुदर्शन शर्मा के द्वारा बताया गया है, यह ग्राम चिताढी़ में अपने परिवार के साथ पूरे गांव में अकेले रहते हैं, जिस कारण से गांव के कुछ लोगों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है, हमेशा गाली गलौज करते हुए गांव से भाग देने की धमकी दी जाती है।
यह अपने दरवाजे पर थे तभी गांव के ही पुतुल यादव पिता स्वर्गीय शिव मूरत यादव ग्राम चिताढी़ दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे, मौके पर मौजूद उनके पोते को लाठी से घुटने पर एवं पीठ पर तीन चार लाठी मार दिया गया, जिसमें वह गम्भीर रूप से जख्मी होकर वहीं पर गिर गया।
घायल अवस्था में चैनपुर थाना लाया गया जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर इलाज कराया गया है, जिसके बाद मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है, वहीं मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायल के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।