Home मोहनिया ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

इलाजरत घायल

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचस चौसा रोड पर तियरा गांव के समीप शुक्रवार को ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है मृतक की पहचान बक्सर जिला के तियरा ग्राम निवासी जमालू साह के पुत्र जलालू साह के रूप में हुई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बक्सर जिला के तियरा ग्राम निवासी जलालू साह, मोनू साह और शौकत साह बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने देवडीहा गांव जा रहे हैं इसी दौरान कोचस चौसा पथ पर तियरा गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में जलालू साह की स्थिति गंभीर थी स्वजन घायल को इलाज के अनुमंडल पर मोहनिया ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, दुर्घटना में शौकत साह की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है उनका इलाज डॉ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

ट्रक में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर उड़े परखच्चे

Bihar: कैमूर मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को मुठानी गांव के समीप जीटी रोड पर एक स्कार्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी इस दुर्घटना में कार के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही स्कॉर्पियो के भी परखच्चे उड़ गए दुर्घटना के बाद कुछ देर तक जीटी रोड पर जाम की स्थिति रही मौके पर पहुंची एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को जीटी रोड से हटाया।

जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के शिवसागर थाना के सोनहर ग्राम निवासी भानु प्रताप सिंह स्कॉर्पियो से शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के नौबतपुर गए हुए थे शुक्रवार को वापस लौटने के दौरान जीटी रोड पर मुठानी गांव के एक होटल के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक भानु प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते हैं मोहनिया थाना पुलिस और एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पहुंची और घायल को इलाज के लिए पहुंचाया साथ ही क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ, घायल ने बताया कि वे शादी समारोह में रिश्तेदार को देने के लिए 80 हजार नगद लेकर गए थे रिश्तेदार ने बताया कि पैसे की आवश्यकता नहीं है जिसके बाद वे कार में पैसा रख कर वापस आ रहे थे दुर्घटना के बाद कार से पैसा गायब हो गया पैसा कैसे गायब हुआ इसकी मोहनिया थाना पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version