Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि प्रद्युमन कुमार पांडे बाइक पर सवार होकर गुरुवार के सामने गलत साइड से पुसौली से मोहनिया की तरफ जा रहे थे इसी दौरान पकड़िहार गांव के समीप जीटी रोड के सामने से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई, घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई जहां से मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान हुई और परिजनों को इसकी सूचना दी गई स्वजनों का थाना पहुंचते ही पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है।
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल
Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि कुदरा भभुआ रोड से होकर लालपुर जाने क्रम में बाइक सवार कुदरा के रामचौरा सिंह और उनकी पत्नी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उन्हें एका ने बाइक में टक्कर मार दी थी, वहीं दूसरी दुर्घटना मरीज को छोड़कर वापस लौट रही राजस्थान की एंबुलेंस नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसका चालक घायल हो गया घायल चालक की पहचान राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले सुनील गोयल के रूप में की गई है