Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/11/dfgh-e1667928559442.jpg)
घायलों में सिसौड़ा गांव के निलेश बिंद पिता रमाशंकर बिंद, नुआंव पीएचसी की एएनएम उर्मिला कुमारी पति संजय चौधरी और तीसरे बैजू बिंद पिता स्वर्गीय जीता बिंद है, वही निलेश बिंद की रास्ते में वाराणसी ले जाने के दौरान ही मौत हो गई जबकि एएनएम उर्मिला और बैजू बिंद का इलाज चल रहा है जिसमें एएनएम की गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिसौड़ा गांव से उत्तर रोहियां गेट से दक्षिण जोहिया नामक स्थल पर नुआंव के तरफ से आ रही टेम्पो को पीछे से टाटा की लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे टेम्पो चाट मे जाकर पलट गई, जिसमे सवार एक महिला का पैर कट कर अलग हो गया, उक्त महिला की पहचान नुआंव पीएचसी की एएनएम उर्मिला के रुप में हुई, जो दो वर्ष पहले रामगढ़ रेफरल अस्पताल में पदस्थापित थी।
घटना के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, इस घटना के बाद निलेश बिंद के घर मातम पसरा हुआ है उनकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मंगलवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सिसौड़ा व अंकोढ़ी पुल के पास सड़क को जाम कर दिया, जिससे मोहनियां-बक्सर पथ पर चार घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप रहा, सूचना मिलते ही सीओ अर्चना कुमारी प्रभारी थानाध्यक्ष टिंकू कुमार व इंस्पेक्टर सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए।