Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम, उपाध्यक्ष जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक आशीष भारती व सासाराम मंडल कारा के कारागार अधीक्षक एवं बिक्रमगंज कारागार अधीक्षक उपस्थित थे।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी बैठक की गई इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि सासाराम कारा में 54 कैदी थे जिन्हें छोड़ना है इस तरह से बिक्रमगंज में 45 ऐसे बंदी हैं जिन्हें 15 अगस्त को छोड़ा जाएगा कुल मिलाकर 90 बंदे को जमानत दिलाने की अनुशंसा की गई है।
इस निर्णय के आलोक में सभी न्यायालयों को पत्र जारी किया गया है इसके मामले को प्राथमिकता देकर इन बंदियों पर सहानुभूतिपूर्वक रिहा करें इस संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक जिला विधि सेवा प्राधिकार द्वारा रिहाई पात्र बंदियों के नाम की सूची तैयार की जा रही है जिन्हें संबंधित न्यायालयों को सौंपा जाएगा।