Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चार्ज अधिकारी सह बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 16 पंचायत है, इसमें कुल वार्डों की संख्या 211 है एवं कुल प्रगणकों की संख्या 404 है, जिसके लिए 72 पर्यवेक्षक हैं, रिजर्व में 40 प्रगणक को रखा गया है जबकि 7 पर्यवेक्षक रिजर्व में है, गणना ब्लॉक की संख्या 211 है जबकी गणना उप ब्लॉक की संख्या 293 है।
पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को दो चरणों में जातिगत गणना को लेकर प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया जिसमें प्रथम चरण में 30 दिसंबर की तिथि को अमांव, बढ़ौना, बिऊर मानपुर, चैनपुर, डूमरकोन, जगरिया, करजांव एवं मदुरना शामिल है।
जबकि द्वितीय चरण में 31 दिसंबर 2022 की तिथि को मंझुई, नंदगांव, रामगढ़, सिकंदरपुर, सिरबीट एवं उदयरामपुर पंचायत के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है, सभी तैयारियां पूर्ण है 7 जनवरी से जातिगत गणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।