Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में स्थित श्री श्री 108 उच्च विद्यालय के मैदान में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से प्रखंड स्तरीय खेल का दो दिवसीय आयोजन किया गया, खेल के आयोजन में मुख्य भूमिका जीतेश पाण्डेय महावीर युवा क्लब जगरिया की रही, जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़, गोला फेंक, कबड्डी आदि खेल को शामिल किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सुशील करौंदिया रहे, जबकि अन्य अतिथिगण में जिला परिषद सदस्य अखिलेश चौरसिया, हाटा पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह बिरजू पटेल प्रशांत सिंह सहित अन्य रहे, जिन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद के कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के सुशील करौंदिया के द्वारा बताया गया प्रखंड स्तरीय खेल के आयोजन में 15 से 29 वर्ष के बच्चे एवं युवकों को खेल में शामिल किया गया, विभिन्न तरह के खेलों में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया है।