Bihar: कैमूर जिला सहित पूरे प्रदेश में सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना का कार्य कराया जा रहा है जिसका प्रथम चरण संपन्न हो चुका है, दूसरे चरण के जातिगत गणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, कार्य को प्रारंभ करने के लिए पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को 27 मार्च से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रखंड क्षेत्र में 400 से अधिक प्रगणक जाति आधारित गणना कार्य में लगाए गए हैं, साथ ही 60 से अधिक पर्यवेक्षक भी इस कार्य को कर रहे हैं, प्रखंड के 16 पंचायतों के अलग-अलग वार्डो में बनाए गए गणना ब्लॉक के आधार पर जाति आधारित गणना का कार्य किया जाएगा, जिसके प्रशिक्षण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह गणना कार्य के चार्ज अधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा प्रशिक्षण शेड्यूल जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 27 मार्च से प्रारंभ होगा और 11 अप्रैल तक चलेगा, इस प्रशिक्षण के लिए 11 बैच बनाए गए हैं, प्रशिक्षण के लिए सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को एंड्राइड मोबाइल के साथ बुलाया गया है, जिसमें पर्याप्त नेट डाटा उपलब्ध हो, जाति आधारित गणना कार्य का द्वितीय चरण एंड्राइड मोबाइल के द्वारा ही किया जाना है।
जिसे लेकर सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मोबाइल के साथ ही बुलाया गया है ताकि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और जब वह क्षेत्र में गणना कार्य करें तो उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, यह प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू बीआरसी भवन में दिया जाएगा, सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को जाति आधारित गणना के प्रथम किश्त के रूप में ढाई हजार की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है जिससे उन्हें मोबाइल रिचार्ज कराने हैं।