Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार प्रखंड क्षेत्र के सभी वैसे शिक्षक जिनसे जातिगत गणना के लिए प्रगणक और सुपरवाइजर आदि के कार्य करवाए जा रहे है, उनके साथ नोडल पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारियों के द्वारा बैठक करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण देने के साथ ही पूर्व के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद प्रभारी नोडल पदाधिकारी मोहम्मद उमैर चार्ज पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता एवं पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, प्राप्त निर्देश के आधार पर जातिगत गणना का कार्य एक बार फिर शुरू किया गया है, जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रगणक एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई है पूर्व के किए गए कार्यों की समीक्षा के बाद शेष बचे हुए जातिगत गणना के कार्य को 5 दिनों के अंदर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके बाद सभी डाटा ऑनलाइन एंट्री करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वहीं कई शिक्षकों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि विभाग से जारी आदेश के आधार पर किसी भी सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को पठन-पाठन का कार्य छोड़कर किसी अन्य कार्य में सम्मिलित नहीं होना है, जिसका आदेश विभाग के माध्यम से सभी विद्यालय को प्राप्त है, बावजूद जातीय गणना का कार्य फिर शिक्षकों की जिम्मे में दिया गया है, क्या यह गैर शैक्षणिक कार्य नहीं है, क्या इस कार्य में लगने के बाद पठन-पाठन का कार्य विद्यालय में प्रभावित नहीं होगा, सहित कई बातें कही गई।