Home भागलपुर जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

पूर्व निगम पार्षद, भागलपुर मुहम्मद असगर उर्फ डांसर

Bihar: भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदरुद्दीनचक निवासी मोहम्मद कमर खान से लाखों धोखाधड़ी के मामले में वार्ड संख्या 15 के पूर्व पार्षद मोहम्मद असगर उर्फ़ डांसर को गिरफ्तार कर लिया गया है सोमवार की रात पुलिस ने उसे जब्बार चौक से गिरफ्तार कर लिया, उसे गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को कुछ दिनों पूर्व डांसर और उसके समर्थन में महिलाओं ने पुलिस के समक्ष हंगामा-प्रदर्शन कर उसे गिरफ्तारी से बचा लिया था, जिसके बाद सोमवार को पुलिस सादे लिबास में पहुंची और अलग-अलग दिशा में छापेमारी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

तब वह जब्बारचक चौक के पास एक दुकान के आगे बैठा था आटो से सादे लिबास में अचानक पुलिसकर्मियों ने उतर कर उसकी चारों तरफ से ऐसी घेराबंदी कर ली कि उसे संभलने का भी मौका नहीं मिला पुलिसकर्मियों ने उसे बैठे ही हाल में उठाते हुए आटो में बैठा लिया और बिना समय गंवाए वहां से तिवारी तालाब वाले रास्ते से हबीबपुर की तरफ तेजी से रवाना हो गए।

पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर अचानक तेजी से दो अफवाह फैली कुछ लोग सादे लिबास में आटो से पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख पूर्व पार्षद के दुश्मनों की तरफ से अगवा कर लेने की बात समझ आक्रोशित हो गोलबंद होने लगे, कुछ लोगों ने उसे एसटीएफ के हत्थे चढ़ जाने का कयास लगाने लगे लेकिन इन अफवाहों के बीच हकीकत यह थी कि हबीबपुर इंस्पेक्टर कृपा सागर पुलिस की दो टीम के साथ छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफल हो गए थे।

दरअसल पूर्व पार्षद ने एक भूखंड की खरीद-बिक्री का वादा कर मुहम्मद कमर खान से पैसे का लेनदेन किया था साढ़े तीन लाख रुपये का बकाया था, पूर्व पार्षद को कमर खान के हक में जमीन की रजिस्ट्री करनी थी लेकिन न तो जमीन रजिस्ट्री की ना ही पैसा ही वापस किया था, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारी ने पूर्व पार्षद को बुलाकर पैसे वापस कर देने को एक माह की मोहलत दी थी कि पैसे लौटा दे तो केस दर्ज नहीं कराया जाएगा लेकिन पूर्व पार्षद ने दोनों पक्ष से समझौता करा देने की पहल करने वाले पुलिस पदाधिकारी को ही परोक्ष रूप से धमकी दे डाली कि वह पैसे नहीं लौटाएगा उन्हें जो करना है कर लें।

Exit mobile version