Home भागलपुर जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल शूटर गिरफ्तार

जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल शूटर गिरफ्तार

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुल्लाचक निवासी जमीन कारोबारी मुहम्मद इमरान उर्फ कल्लू की हत्या में शामिल अफसार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, उसकी गिरफ्तारी शनिवार की सुबह मुल्लाचक में हुई उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है, इधर गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के कब्जे से छीन कर सबक सिखाने को आतुर थी, लेकिन लेकिन एसटीएफ और स्थानीय मोजाहिदपुर, हबीबपुर, बबरगंज, तातारपुर की पुलिस उसे मोहल्ले से सुरक्षित निकल कर कोतवाली थाने में रखा है, जहां उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल 22 फरवरी की शाम मुल्लाचक के गद्दी रोड में घात लगाए, हमलावरों ने इमरान उर्फ कल्लू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, गोली की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे अपराधियों की तरफ से चलाई गई, गोली कल्लू की छाती और पीठ में लगी जिसके बाद वह वहीं गिर गए और 28 फरवरी 2023 की सुबह पटना के राजेश्वरी अस्पताल में कल्लू ने उपचार के दौरान मौत हो गई, कल्लू के ही फर्द बयान के आधार पर मुल्क के पास सद्दाम साबिर गया था।

घटना कारण हाल ही में हुआ नगर निगम चुनाव बताया जा रहा था वार्ड संख्या-39 में जीत दर्ज करने वाली पार्षद शाहिदा के पक्ष में इमरान उर्फ कल्लू खुलकर काम कर रहे थे इसी बात को लेकर कल्लू ने आशंका व्यक्त की थी कि उस वजह से ही दूसरे पक्ष के निशाने पर आ गए इससे पूर्व भी उन पर एक बार 21 अगस्त 2020 में अपराधियों ने हमला किया था तब गोली लगने से जख्मी हुए कल्लू लंबे उपचार के बाद बच गए थे तब जानलेवा हमले में रहमत कुरैशी, पासा बादशाह, आफताब, सद्दाम के अलावा तत्कालीन वार्ड पार्षद अंजुम शाहीन के पति मुहम्मद साबिर को भी आरोपित बनाया गया था मुजाहिद पुलिस के अनुसार जख्मी इमरान उर्फ कल्लू का भी अपराधिक इतिहास रहा है अवैध हथियार के साथ पुलिस उसे जेल भेज चुकी थी उसके विरुद्ध गांजा तस्करी के अभी मामला सामने आ चुका था। ‌

Exit mobile version