Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हत्या के पूर्व बदमाशों ने वहां शराब पार्टी की थी, हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
बताइए जा रहा है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट मुसहरी गांव का रहने वाला है, एक वर्ष पूर्व पैतृक घर और घराड़ी की जमीन बेचकर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में चला गया था, मृतक के साला मझौलिया थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व मैनाटांड़ के बभनौली गांव में घर बनाने के लिए जमीन खरीद लिया था, उसी जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था शाम पांच बजे वह घर से बाजार के लिए स्कूटी से निकला।
देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता हुई वे खोजबीन करने लगे सोमवार की सुबह में बरोहिया गांव के लोग सरेह की ओर गए तो शव पोखर के समीप शव को देखा बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करने के बाद हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने की नीयत से शरीर पर स्कूटी रख दिया था, सूचना मिलते हीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सदर इंस्पेक्टर के के गुप्ता, गोपालपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया, पुलिस ने घटनास्थल से मुरारी की होडा कंपनी की स्कूटी, हवाई चप्पल व कलम बरामद की है।